धागा तो कच्चा होता है
पर बंधन पक्का होता है
क्यों की भाई बहन का नाता
सब नातों से अच्छा होता है
ये नाता जब से जुड़ जाता
जब से मन बच्चा होता है
सभी जानते है ये बातें
की बचपन सच्चा होता है
माँ की ममता पिता सा नेह
दीदी से भी मिलता है
दीदी की प्यारी सीखों से
बचपन और संवरता है
बहन अगर छोटी हो तो
हम उसको सिखलाते है
अपने हिस्से का भी देकर
उसको सदा हंसाते है
उसकी निश्छल मुस्कान से
मन प्रसन्न हो जाता है
एसा निर्मल इस पावन
भाई बहन का नाता है
जीवन की गति के साथ
भाई बहन अलग हो जाते है
तब ये कच्चे धागे
हम को सब याद दिलाते है
जो रिश्ते दिल के होते है
वो तो पक्के ही होते हैं
कितने सुन्दर कितने अच्छे
कितने सच्चे भी होते हैं
अपनी बहन की खातिर
भाई कुछ भी कर जाते हैं
इसी लिए हम इतना सुन्दर
रक्षा बंधन पर्व मनाते हैं
----शिवराज-------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें