जितनी खिलखिलाहट थी तेरे साथ में ।
उतना ही सन्नाटा हुआ तेरे बाद में ।
जिन्दगी में अँधेरे का दिया जला गयी ।
कभी रौशनी की किरण लायी थी साथ में ।
मुझे तो तमाम उम्र निभाना है ये रिश्ता ।
के थमा था उसका हाथ कभी मैंने हाथ में ।
मैंने तो देखा है देता है अक्सर धोखा ।
न जाने क्या है इस इश्क की जात में ।
शिवराज
उतना ही सन्नाटा हुआ तेरे बाद में ।
जिन्दगी में अँधेरे का दिया जला गयी ।
कभी रौशनी की किरण लायी थी साथ में ।
मुझे तो तमाम उम्र निभाना है ये रिश्ता ।
के थमा था उसका हाथ कभी मैंने हाथ में ।
मैंने तो देखा है देता है अक्सर धोखा ।
न जाने क्या है इस इश्क की जात में ।
शिवराज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें