मुझको बदला जिंदगी ने आहिस्ता आहिस्ता ।
एक तू था की पल में बदल डाली थी जिंदगी ।
मैंने जिंदगी जी है बच्चों के खिलौने की तरह ।
सब को हँसाने के बाद तोडा गया बुरी तरह् ।
ये सोचने की मुझे न जाने क्या मजबूरी है ।
जीना जरुरी है या के फिर जिंदगी जरुरी है ।
मैं ये मान लूँगा की जिंदगी एक सफ़र है ।
मगर शुरुआत कहाँ है और अंत किधर है ।
----शिवराज---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें