प्यार बाकी तो है पर कम हो रहा है ।
जिसने कहा था मैं तुम पे मर मिटी हूँ ।
लगता है उसका दूजा जनम हो रहा है ।
कोंपल से जो धीरे धीरे वृक्ष बन गया था ।
शाख दर शाख अब कलम हो रहा है ।
अभी तक खुशियों की ही नमी चखी थी ।
नयनो को अब दर्द का खारापन धो रहा है ।
मैं जब अपने आप को हस्ती समझता था ।
भूल जाऊं वो सब दिन बड़ा मन हो रहा है ।
मेरे बस में नहीं कुछ, जो होगा वो होगा ।
अब छोड़ दिया सोचना क्या हो रहा है ।
------शिवराज------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें