मौत का हक़दार
वो यक़ीनन ही मौत का हक़दार था ।
जो अपनों की बेरुखी का शिकार था ।
बेटा बहु पोता पोती चाहे पूछते न थे ।
वैसे उसका एक भरा पूरा परिवार था ।
सारी उम्र लगाई थी जिसने घर के वास्ते ।
उसका बस गैराज पर ही अधिकार था ।
मैं मिला था कुछ दिन पहले जब उसे ।
हंस के बोला था के जिंदगी से बेज़ार था ।
~~~शिवराज
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें